Saturday, March 14, 2015

whatsapp New calling feature available now


गैजेट डेस्क। वॉट्सऐप का वॉइस कॉलिंग फीचर
आखिरकार सभी यूजर्स के लिए अपडेट कर
दिया गया है। वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन (version
2.11.561) प्लेस्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है।
वैसे तो अपडेट सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आई है,
लेकिन पुराने एंड्रॉइड वर्जन वाले यूजर्स शायद
अभी ये अपडेट डाउनलोड ना कर पाएं। इस अपडेट
को वॉट्सऐप प्लेस्टोर से अपडेट करने के बाद
ही यूजर्स के फोन में वॉट्सऐप वॉइस कॉलिंग अपडेट
होगी।
TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके
मतलब
कैसे होगा अपडेट-
* एक बार अगर आपने डिवाइस में
Whatsapp calling feature

वॉट्सऐप अपडेट
डाउनलोड कर ली उसके बाद भी वॉट्सऐप वॉइस
कॉलिंग का इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे। अपडेट
डाउनलोड करने के बाद सिर्फ पहली स्टेप पूरी होगी।
* वॉट्सऐप वॉइस कॉलिंग फीचर को अपडेट करने के
लिए आपको इनवाइट की जरूरत होगी। इसके लिए
ऐसा कोई इंसान आपको कॉल करेगा जिसके डिवाइस में
पहले से ही वॉट्सऐप वॉइस कॉलिंग अपडेट हो गई हो।
जैसे ही वॉट्सऐप का पहला वॉइस कॉल आएगा वैसे
ही आपके डिवाइस में भी ये फीचर अपडेट हो जाएगा।
क्या होगा अपडेट होने के बाद-
वॉट्सऐप वॉइस कॉलिंग अपडेट होने के बाद एक बार
वॉट्सऐप की विंडो को बंद करना होगा। इसके बाद जैसे
ही वॉट्सऐप विंडो ओपन होगी ऐप में रीसेंट चैट्स
की जगह वॉट्सऐप कॉलिंग टैब दिखने लगेगा। इसके
बाद वॉट्सऐप होम स्क्रीन पर Calls, Chats,
Contacts ये तीन टैब दिखेंगे।
जहां एक ओर कई अनऑफिशियन APK फाइल्स
भी हैं, लेकिन ये जरूरी है कि वॉट्सऐप का अपडेटेड
वर्जन गूगल प्ले या वॉट्सऐप की आधिकारिक
वेबसाइट से अपडेट किया जाए। वॉट्सऐप ने कुछ समय
पहले वेब वर्जन भी लॉन्च किया था।

No comments:

Post a Comment

thanks for visiting on my blog, and your valuable feedback.
stay visiting..............